रोटरी के सहायक गर्वनर बने प्रवीन अग्रवाल, सुंदरनगर में खुशी की लहर

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2019 - 08:59 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): सुंदरनगर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल ने  एक नया मुकाम हासिल किया है। वह रोटरी के जिला -3070 तीन राज्यों (पंजाब, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर) के सहायक गर्वनर चुने गए। रोटरी में इस पद पर आसीन होने वाले प्रवीन अग्रवाल सुंदरनगर के पहले अध्यक्ष हैं। उनकी इस नियुक्ति से सुंदरनगर रोटरी क्लब में खुशी की लहर है। नई जिम्मेदारी मिलने पर प्रवीन अग्रवाल ने बताया कि उनकी नियुक्ति वर्ष 2020-21 के लिए हिमाचल जोन में हुई है।

बता दें कि प्रवीन अग्रवाल ने सुंदरनगर रोटरी क्लब सुंदरनगर के तहत कई मेगा कैंप, स्वास्थ्य और शिक्षा पर काफी विस्तृत काम करवाया। उन्हीं के सुपरविजन में 2018 में सबसे बड़ा सर्जरी कैंप गिफ्ट ऑफ स्माइल लगा था। प्रवीन अग्रवाल को उनकी नियुक्ति पर सुंदरनगर रोटरी क्लब के प्रधान डॉ. एसपी पुरी, सचिव एमएल महाजन, पूर्व प्रधान टीएन महाजन, पूर्व सचिव सरोज व डीएस खरबंदा शर्मा सहित कई लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News