HPBOSE : कल से शुरू होगी 12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों की प्रैक्टीकल परीक्षा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 23, 2021 - 07:17 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): मैट्रिक व जमा-2 कक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों की प्रैक्टीकल परीक्षा संबंधित विद्यालयों में लिखित परीक्षा से पूर्व करवाई जाएंगी। जमा-2 के परीक्षार्थियों की प्रैक्टीकल परीक्षा 24 मार्च से 8 अप्रैल तथा मैट्रिक के परीक्षार्थियों की परीक्षा 26 मार्च से 8 अप्रैल तक होंगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 में जमा-2 की प्रैक्टीकल परीक्षा का संचालन मैट्रिक कक्षा की भांति प्रश्न पत्रों को स्थल पर सैट करके आंतरिक रूप से उक्त दर्शाई गई तिथियों में ही संचालित करवाई जानी हैं।

स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा किसी भी विषय की प्रैक्टीकल परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र प्रेषित नहीं किए जाएंगे। परीक्षा संचालन में नियुक्त समस्त स्टाफ के साथ ही परीक्षार्थियों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए आधा घंटा पूर्व विद्यालय पहुंचना होगा व सैनिटाइजर या साबुन से हैंडवॉश करने के उपरांत ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News