Power Cut: कालाअम्ब के इन क्षेत्रों में 20 जुलाई को बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 04:29 PM (IST)

कालाअम्ब (प्रताप): औद्योगिक नगरी कालाअम्ब और आसपास के इलाकों के लोगों को 20 जुलाई को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। यह जानकारी विद्युत बोर्ड कालाअम्ब के एसडीओ महेश चौधरी ने दी है। उन्होंने बताया कि बिजली लाइनों, ट्रांसफार्मरों और खंभों की आवश्यक मरम्मत और रखरखाव कार्य के चलते 20 जुलाई को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी।
महेश चौधरी ने बताया कि इस दौरान 132/33/11 केवी जोहड़ों से जुड़े कई फीडर प्रभावित रहेंगे। इनमें 132 केवी मैसर्ज जेबी रोलिंग मिल्स, 33 केवी प्रगति कालाअम्ब, पायनियर उद्योग, त्रिलोकपुर पावर, अम्बा शक्ति, राजश्री फीडर, कालाअम्ब नंबर 1, 2, और फीडर नंबर 11 शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त 33/11 केवी कालाअम्ब से निकलने वाले 11 केवी के फीडर नंबर 3, 6 और 7 भी बंद रहेंगे। वहीं, 11/33 केवी बर्मा पापड़ी से जुड़े 11 केवी कौलावालाभूड़ फीडर के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों जैसे कि हिमुडा कलोनी, मोगीनन्द, निचला मोगीनन्द, जोहड़ों, पापड़ी, नेरो, कोटरी, भूडरा, खान्दा क्यारी और कौलावाला भूड में भी बिजली आपूर्ति ठप्प रहेगी। एसडीओ महेश चौधरी ने बताया कि यह कार्य उपभोक्ताओं को भविष्य में बेहतर और सुरक्षित बिजली आपूर्ति देने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने लाेगाें से सहयोग की अपील की है।