चायल फीडर के तहत आने वाले क्षेत्रों में 2 दिन बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

punjabkesari.in Monday, Oct 30, 2023 - 05:31 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): सोलन जिला के चायल फीडर के तहत आने वाले क्षेत्रों में 2 दिन विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत बोर्ड के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता राहुल वर्मा ने बताया कि 31 अक्तूबर तथा 1 नवम्बर को टिक्कर, जेठना, जडयाल, घट्टी, नगाली आईपीएच, नेचर विला, चायल, ग्रीन वैली, मांजू प्राईम, एमराल्ड वैली, नंदना एस्टेट, डूबलू, हिन्नर, कुरगल, शकारग, कल्याणा, झाल, कनोरी, घेवा, टकराणा स्टेज वन एवं टू, कुरगल उठाऊ जलापूर्ति योजना, कानो, काली टिब्बा रिजोर्ट, सैनिक स्कूल चायल, एमईएस एवं आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10 से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि खराब मौसम अथवा अन्य कारणों से उपरोक्त निर्धारित तिथि एवं समय में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है। 
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News