कांगड़ा व नगरोटा बगवां में भरे जाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के 27 पद

punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 11:40 PM (IST)

कांगड़ा (ब्यूरो): कांगड़ा व नगरोटा बगवां में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के पद भरे जाएंगे। बाल विकास परियोजना कांगड़ा के अंतर्गत उपमंडल कांगड़ा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 5 पद (जोगीपुर, घटारना, सिंबलू, पुराना कांगड़ा-2, गुप्त गंगा) व आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 18 पद (घुरकड़ी कंचेहड, अपर जमानाबाद-1, अरला देहरा, जोगीपुर, ललेहड़, लोअर वीरता, नटेहड़, नगाल, जटेहड़,भलूं, खरठ, हलेड़ खुर्द-1, रजौर-1, वल्ला, कोट क्वाला -2, अपर घणा, खास कोहाला, कोडियां ) भरे जाएंगे।

इन पदों की योग्यता की जांच 18 अक्तूबर को उपमंडल अधिकारी कांगड़ा की अध्यक्षता में सुबह 11:00 बजे होंगे। बाल विकास अधिकारी ने बताया कि इच्छुक प्रार्थी अपने आवेदन पत्र सादे कागज पर बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय में प्रमाण पत्रों सहित 16 अक्तूबर तक जमा करवा सकते हैं। अभ्यर्थी अपना मोबाइल नंबर आवेदन पत्र पर अवश्य लिखें। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं।

उपमंडल नगरोटा बगवां के अंतर्गत आंगनबाड़ी सहायिका के 2 पद (गबला अंद्राड़ व गगलू ) आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 2 पद (भूर लाहड़ व खरठ) सरकार की अधिसूचना के अंतर्गत भरे जाने हैं जिनकी जांच 20 अक्तूबर को एसडीएम नगरोटा बगवां द्वारा की जाएगी। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News