घुमारवीं उपमंडल में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता और सहायिका के भरे जाएंगे इतने पद, ऐसे करें आवेदन

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 08:18 PM (IST)

बिलासपुर (विशाल): बाल विकास परियोजना अधिकारी घुमारवीं रंजना शर्मा ने बताया कि घुमारवीं उपमंडल की दो पंचायतों में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं व 10 पंचायतों में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 10 रिक्त पद भरे जाने हैं। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त शाम 5 बजे तक तय की गई है। आवेदन बाल विकास परियोजना अधिकारी घुमारवीं कार्यालय में लिए जाएंगे। चयन हेतु साक्षात्कार 29 अगस्त को सुबह 11 बजे विभाग के घुमारवीं कार्यालय में ही होंगे। आवेदन सादे कागज पर किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं और सहायिकाओं हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा उत्तीर्ण रखी गई है।

इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वालीं महिला उम्मीदवार संबंधित प्रमाणपत्र आवेदन के साथ लगा सकती हैं। उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य होना अनिवार्य है। आवेदिका का नाम संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के परिवारों की सर्वे सूची में शामिल होना आवश्यक है। इसका प्रमाण पत्र भी आवेदन के साथ लगाएं। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय 50 हजार रुपए वार्षिक से अधिक नहीं होनी चाहिए। आय प्रमाण पत्र तहसीलदार/कार्यकारी दंडाधिकारी द्वारा जारी किया गया होना चाहिए व आवेदिका हिमाचल की स्थायी निवासी होना आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आंगनबाड़ी सहायिका, बाल सेविका, बालबाड़ी अध्यापिका, नर्सरी अध्यापिका, सिलाई अध्यापिका या शिशु पालक का अनुभव प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित होने का प्रमाण पत्र, चिकित्सा बोर्ड द्वारा जारी 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता संबंधी प्रमाणपत्र यदि हो तो उसे आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें। उन्होंने बताया कि ऐसी आवेदिका जिनके परिवार में 2 लड़कियां ही हों व कोई लड़का न हो, वे इस संदर्भ में पंचायत सचिव द्वारा जारी प्रमाणपत्र, पंचायत परिवार रजिस्टर की नकल आवेदन के साथ लगाएं।

इन पंचायतों में भरे जाएंगे पद
आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता के दो पद ग्राम पंचायत पट्टा के आंगनबाड़ी केंद्र नगरांव, ग्राम पंचायत हटवाड़ के आंगनबाड़ी केंद्र दीपर में भरे जाएंगे। आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 10 रिक्त पद ग्राम पंचायत बम्म के आंगनबाड़ी केंद्र कोटलू, कोट पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र कशमेलू, घुमारवीं पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र टकरेड़ा, हवाण पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र भदरौण-1, तलवाड़ा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र धारवाड़ा, जल्याणा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र तल्याणा-1, हवाण पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र बैहल लेंगड़ी, लंझता पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र लंझता-1, गतवाड़ पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र गतवाड़ व ग्राम पंचायत मल्यावर के आंगनबाड़ी केंद्र मल्यावर-4 में भरे जाएंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News