विभाग पॉलीथीन उपयोग करने वालों के साथ करेगा सख्ती

punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2019 - 10:35 AM (IST)

 

सुजानपुर : व्यापारिक प्रतिष्ठानों के साथ-साथ अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पॉलीथीन इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित है। ऐसे में व्यापारी वर्ग किसी भी तरह का पॉलीथीन उपयोग में न लाएं और प्रदेश को हरा-भरा बनाने में सहयोग करें। यह बात सुजानपुर वृत्त फूड इंस्पैक्टर नीना कुमारी ने शनिवार को कार्यालय स्थित व्यापारी वर्ग की बैठक में कही। बैठक में सुजानपुर पंजीकृत व्यापार मंडल के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर उपस्थित दुकानदारों को खाद्य अधिकारी ने विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं निर्देशों के बारे में अवगत करवाया और कहा कि विभाग पॉलीथीन इस्तेमाल करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के मूड में है। इसके लिए औचक निरीक्षण शुरू किए जाएंगे। ऐसे में जो व्यापारी पॉलीथीन का इस्तेमाल चोरी-छिपे भी कर रहे हैं तो वे सुधर जाएं। पॉलीथीन उपयोग करने वालों का सीधा चालान और मौके पर जुर्माना वसूल किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News