बर्फीले तूफान की चपेट में आए 2 किसानों के Poly house, लाखों का हुआ नुक्सान

punjabkesari.in Sunday, Mar 10, 2019 - 11:18 AM (IST)

केलांग : कोकसर पंचायत के सरखंग गांव के 2 किसानों के पॉली हाऊस गत दिनों भारी बर्फबारी और बर्फीले तूफान की चपेट आने से ध्वस्त होने की सूचना है। किसान दोरजे अंगरूप ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा मुहैया पॉली हाऊस को वर्ष 2018 में स्थापित किया था लेकिन भारी बर्फबारी की चपेट में आने से लाखों को नुक्सान हुआ है। वहीं साथ लगते दूसरे परिवार का भी पॉली हाऊस बर्फीले तूफान की भेंट चढ़ा है।

उन्होंने विभाग से नुक्सान का आकलन कर राहत राशि प्रदान करने की गुहार लगाई है। वहीं, कृषि विभाग केलांग के जिला कृषि अधिकारी हेमराज वर्मा ने बताया कि सिस्सू से वायरलैस के माध्यम से सरखंग के राजेन्द्र विभाग को सूचित किया है। उन्होंने कहा कि जितने भी ऐसे केस हैं तो कृषि विभाग को सूचित करें और व्हाट्सएप पर क्षतिग्रस्त हुए पॉली हाऊस के चित्र भेजें। उन्होंने कहा कि अपना पता, मोबाइल नम्बर यदि फोटो उपलब्ध हो तो तुरन्त उन्हें भेज दें ताकि समय पर नुक्सान का आकलन किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News