वाशिंगटन एप्पल की इम्पोर्ट ड्यूटी पर गर्माई सियासत, प्रियंका के वार पर भाजपा का पलटवार
punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 07:02 PM (IST)

शिमला (राक्टा): वाशिंगटन एप्पल पर इम्पोर्ट ड्यूटी घटाने की चर्चाओं से प्रदेश में सियासत गर्मा गई है, ऐसे में कांग्रेस और भाजपा में जुबानी जंग तेज होने लगी है। बुधवार को शिमला में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा ने जहां आरोप लगाया कि भारी तबाही के कारण कठिनाइयों से गुजर रहे प्रदेश के बागवानों के हितों की रक्षा करने की बजाय केंद्र सरकार अमेरिका की मदद कर रही है तो वहीं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा को पूरी जानकारी ही नहीं है। वह बागवानों को गुमराह कर रही हैं। प्रियंका वाड्रा ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि अमेरिका से आयातित सेब पर शुल्क 35 से घटाकर 15 प्रतिशत करने से प्रदेश के सेब उत्पादकों पर प्रतिकूल असर पड़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बड़े व्यापारिक घराने हिमाचल में सेब की उजर की खरीद कम कीमतों पर कर रहे हैं, जिससे बागवानों को नुक्सान हो रहा है। केंद्र सरकार ऐसे निर्णय न ले, जिससे लोग टूट ही जाएं।
कांग्रेस नेत्री झूठ बोलकर न करें गुमराह : जयराम
प्रियंका के बयान पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि वाशिंगटन एप्पल पर इम्पोर्ट ड्यूटी नहीं घटाई गई है। जो इम्पोर्ट ड्यूटी पहले थी, वही अभी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेत्री का ये कहना कि इम्पोर्ट ड्यूटी 100 प्रतिशत क्यों नहीं की जाती है तो उन्हें ये भी मालूम होना चाहिए कि ये केंद्र की पूर्व यूपीए सरकार ने ही निर्णय लिया था कि इम्पोर्ट ड्यूटी को 50 प्रतिशत से अधिक नहीं बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि झूठ बोलकर जनता को गुमराह नहीं किया जा सकता है। प्रियंका वाड्रा पहले पूरी जानकारी जुटा लें, उसके बाद बयानबाजी करें।
एक तरफ स्वदेशी का राग, दूसरी तरफ विदेशी को बढ़ावा : प्रतिभा सिंह
वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने बुधवार को अमेरिकन सेब के प्रस्तावित आयात शुल्क को कम करने पर हैरानी जताते हुए कहा है कि यह निर्णय पूरी तरह सेब बागवानी विरोधी है। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री स्वदेशी का राग अलापते हैं तो दूसरी तरफ विदेशी सेब के निर्यात को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सेब बागवानी से एक बहुत बड़ा वर्ग जुड़ा है। लगभग 6 से 7 हजार करोड़ की आर्थिकी के इस कारोबार से लाखों लोग प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से जुड़े हैं। ऐसे में पीएम प्रदेश के लोगों के साथ किए अपने वायदे को पूरा करते हुए सेब पर आयात शुल्क बढ़ाएं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here