Kangra: नूरपुर जिला पुलिस ने तोड़ी नशा माफिया की कमर, 15.5 करोड़ की संपत्ति की जब्त
punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2024 - 07:36 PM (IST)
नूरपुर (ब्यूरो): पुलिस जिला नूरपुर को बने हुए दो वर्ष पूरे हो चुके हैं और एसपी नूरपुर का कार्यकाल भी दो वर्ष का हो चुका है। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने अपने कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि पुलिस जिला नूरपुर का गठन वर्ष 2022 में हुआ था। उन्होंने बताया कि यहां नशे की गंभीर समस्या थी जिसे खत्म करने में जिला पुलिस नूरपुर ने बेहतर कार्य किया है।
उन्होंने बताया कि नशा माफिया को खत्म करने के लिए जिला पुलिस ने 212 मामले दर्ज कर लगभग पांच किलो 455.69 ग्राम हेरोइन, 25 किलो 128.69 ग्राम चरस और 36 किलो 734.51 ग्राम चूरा पोस्त पकड़ने में सफलता हासिल की है। इसमें लगभग एक करोड़ 29 लाख 57 हजार का कैश जब्त किया है और एनडीपीएस मामलों में 301 आरोपी गिरफ्तार किए हैं।
उन्होंने बताया कि नशा माफिया की कमर तोड़ने के लिए और नशा आरोपियों को इससे दूर करने के लिए नशा आरोपियों की वित्तीय जांच की गई और सक्षम अथॉरिटी से 7 मामले कंफर्म करवा कर लगभग साढ़े 15 करोड़ की संपति जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि नशा मामलों में बार-बार संलिप्त पाए गए तीन आदतन आरोपियों को डिटेंशन अथॉरिटी द्वारा नजरबंद किया गया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here