पुलिस ने कन्फेसरी की दुकान से बरामद की शराब, मामला दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Dec 12, 2020 - 12:04 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा) : पुलिस थाना कांगड़ा के अन्तर्गत स्थानीय पुलिस टीम ने उप निरीक्षक जसवीर सिंह के नेतृत्व में गुप्त सूचना पर गांव नदेहड़ में कन्फेंसरी की दुकान से अवैध रूप से रखी 4875 एमएल देशी शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा उपरोक्त दुकानदार ओम प्रकाश पुत्र हरि चन्द निवासी गांव नदेहड़ तहसील व जिला कांगड़ा के ख़िलाफ धारा 39, 33 व 11 एचपी एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।