कुल्लू के शिल्हा में Rave Party पर पुलिस का छापा, शराब, चरस व अन्य नशों की खेप के साथ 8 गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jun 26, 2022 - 09:35 PM (IST)

कुल्लू (संजीव/ब्यूरो): कुल्लू जिले के अंतर्गत आती पार्वती घाटी के शिल्हा में एक रेव पार्टी में छापा मारा। इस दौरान शराब, चरस और अन्य नशों की खेप बरामद हुई। मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को नामजद किया है। पुलिस के अनुसार गत रात पार्वती घाटी के गांव शिल्हा में एक रेव पार्टी का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें साऊंड सिस्टम व म्यूजिक चलाने की अनुमति कशिश गुल्यानी निवासी अलवर राजस्थान नामक युवक के नाम पर हुई थी। कुल्लू पुलिस की टीम ने इस जगह पर अचानक रेड की तो हेमंत तोमर नामक युवक के कब्जे से कुल 201 बोतलें अंग्रेजी शराब व बीयर की बरामद हुईं तथा 46 ग्राम चरस व 27230 रुपए भी मिले। यह अंग्रेजी शराब बाहरी राज्यों से लाई गई थी।

पुलिस ने हेमंत तोमर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इसके अलावा पार्टी के संचालक युवक कशिश गुल्यानी निवासी राजस्थान के कब्जे से 6.43 ग्राम एमडीएमए, 0.18 ग्राम एलएसडी व 2 लाख 9 हजार रुपए बरामद हुए हैं। पार्टी में मौजूद रायसन निवासी धर्मेंद्र कुमार नामक युवक से 7.24 ग्राम चरस व 85500 रुपए बरामद हुए हैं। पार्टी में मौजूद कर्नाटक के 5 युवकों चेतन, संदेश, महमूद सुलेमान, रेहान तथा नितिन उजमली नीलकंठ्या के कब्जे से 35.09 ग्राम चरस, 0.18 ग्राम एमडीएमए तथा एक एलएसडी पेपर बरामद किए गए हैं। सभी युवकों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम व आबकारी अधिनियम के तहत अलग-अलग मुकद्दमे दर्ज किए गए हैं। 

इन जगहों के रहने वाले हैं आरोपी
इन सभी आरोपियों की पहचान हेमंत तोमर पुत्र राजीव निवासी ज्योतिनगर उत्तर पूर्वी दिल्ली, धर्मेंद्र कुमार पुत्र खुशहाल चंद निवासी रायसन कुल्लू, कशिश गुलयानी पुत्र प्रेम लाल निवासी कर्मचारी कालोनी अलवर राजस्थान, संदेश शिंदे पुत्र एन. देव राज शिंदे निवासी 13647/ए, संगोली रयाना रोड, फर्स्ट क्रॉस गांधीनगर, चलाकरे चित्रर्झा कर्नाटक, चेतन कुमार पुत्र जयशिन्हा रेड्डी 21 वार्ड बागपली टाऊन छिकोबालापुरा कोर्ट के पीछे कर्नाटक, महमूद सुलेमान पुत्र मोहम्मद रैहमतुला निवासी 4/13 सैकेंड मेन विद्यानगर चित्राडुगा कर्नाटक, मलिक रेहान पुत्र शफी अहमद निवासी 3683/1ए, 46/48, 12 क्रॉस सीकेएम हाऊस कर्नाटक व नितिन उजमली नीलकंठ्या पुत्र नीलकंठपा उजमली निवासी हिरेजामबुरु शिवमोगा कर्नाटक के रूप में हुई है। इन सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस कड़ी छानबीन करेगी। एसएसपी गुरदेव शर्मा ने रेव पार्टी में रेड की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इन आरोपियों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News