ज्वालामुखी में केमिस्ट दुकानों का पुलिस ने औचक निरीक्षण कर रिकॉर्ड चेक किया

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2020 - 04:26 PM (IST)

ज्वालामुखी (नितेश): ड्रग फ्री हिमाचल के तहत ज्वालामुखी पुलिस थाना प्रभारी मनोहर चौधरी व उनकी टीम ने क्षेत्र के बाजार में केमिस्ट की दुकानों का औचक निरीक्षण किया और रिकॉर्ड चेक किए। ज्वालामुखी में लगभग एक दर्जन दुकानों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने दवाइयों का रिकॉर्ड और अन्य दस्तावेज चेक किए। हालांकि टीम को कोई बड़ी सफलता नहीं मिली, लेकिन पूरा दिन क्षेत्र में गहमागहमी मची रही। थाना प्रभारी मनोहर चौधरी ने बताया कि उन्होंने केमिस्ट की दुकानों का निरीक्षण किया। दवा विक्रेताओं को निर्देश दिए हैं कि प्रतिबंधित दवाइयां बिना डॉक्टर की पर्ची के न बेचें। साथ ही एच वन रजिस्टर पूरी तरह अप टू डेट रखें। उन्होंने टीबी की दवाइयां भी न बेचने का आह्वान किया, क्योंकि उनको अस्पताल में मुफ्त दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ कमियां केमिस्ट की दुकानों में पाई गई खामियों को शीघ्र ठीक करने के निर्देश दिए।

एस.एच.ओ. मनोहर चौधरी का कहना है कि एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन व सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार यह अभियान चलाया गया है और आगे भी इस तरह की छापामारी जारी रहेगी। इसके चलते प्रतिबंधित दवाइयों का औचक निरीक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि नशे के अवैध कारोबार में सलिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर दुकानों में प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की बिक्री की संभावना के चलते छापामारी अभियान चलाया। उन्होंने समाजसेवियों से भी अपील की है कि स्कूलों,कॉलेजो में नशा निवारण जागरूक शिविर लगाए और तंबाकू व गुटखा के नुकसान को लेकर छात्रों को जागरूक भी किया जाए, इसके लिए वह पुलिस का सहयोग करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News