Una: अस्पताल के स्टोर इंचार्ज और सहायक से पुलिस ने की पूछताछ, जिला स्टोर इंचार्ज भी होंगे जांच में शामिल, पढ़ें क्या है मामला
punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2024 - 06:14 PM (IST)
ऊना (विशाल स्याल): क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के स्टोर से लाखों रुपयों की ऑक्सीजन कॉपर पाइपों के गायब होने के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। इस संबंध में पुलिस ने पूछताछ का दौर शुरू कर दिया है और शनिवार को आरएच स्टोर के इंचार्ज और सहायक को पुलिस ने तलब किया। इस दौरान उनसे पूरे मामले को लेकर पूछताछ की गई और विभिन्न तथ्यों पर उनसे सवाल किए गए। पुलिस इस मामले में गहनता से छानबीन में लगी हुई है और आने वाले दिनों में इस मामले में कुछ और खुलासे भी हो सकते हैं। पुलिस ने इस मामले में जिला स्टोर इंचार्ज को भी जांच में शामिल करने का प्लान बनाया है क्योंकि ये पाइपें जिला स्टोर के अधिकार क्षेत्र में थीं और इन्हें अस्पताल के स्टोर में रखवा दिया गया था। अब पुलिस दोनों स्टोर से इन पाइपों का रिकाॅर्ड लेगी और आगामी कार्रवाई को अमल में लाएगी।
गौरतलब है कि एमसीएच सैंटर में ऑक्सीजन पाइपलाइन डालने की कवायद के दौरान यह मामला पकड़ में आया था। दरअसल कोरोना काल में पंडोगा और बाथू आदि जगहों में बनाए कोविड सेंटर्ज में लगाई ऑक्सीजन की कॉपर पाइपों को वहां से हटाकर स्वास्थ्य विभाग के जिला स्टोर ऊना में भेजा गया था। अब एमसीएच में पाइपलाइन डालने के लिए जब उन पाइपों की जरूरत पड़ी तो खोजबीन शुरू हुई जिसके बाद वह गायब पाई गई हैं। अस्पताल प्रबंधन ने इस संबंध में पुलिस को लिखित शिकायत भेजी है और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई को अमल में लाया है।
एसएचओ मनोज वालिया ने कहा कि जांच अधिकारी ने इस संबंध में स्टोर इंचार्ज और सहायक को पूछताछ के लिए तलब किया था और उनसे इस बारे में पूछताछ की गई है। जिला स्टोर इंचार्ज को भी जांच के दायरे में लाया जाएगा और प्रत्येक पहलु की जांच की जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here