घुमारवीं में पुलिस ने किए 45 वाहनों के चालान, बिना नंबर प्लेट के 5 वाहन जब्त

punjabkesari.in Thursday, Feb 08, 2024 - 07:54 PM (IST)

घुमारवीं (कुलवंत): घुमारवीं पुलिस ने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की कार्रवाई में डीएसपी चंद्रपाल सिंह, पुलिस थाना प्रभारी करम चंद ठाकुर तथा उनकी टीम शामिल थी। पुलिस ने वीरवार को सीर खड्ड पुल से लेकर दकड़ी चौक तक इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई के तहत घुमारवीं पुलिस ने ऐसे वाहनों के भी चालान किए जिनके ऊपर कोई भी नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी। बताते चलें कि शहर में कुछ ऐसे वाहन चल रहे हैं, जिनके ऊपर नंबर प्लेट्स नहीं लगी हुई हैं। इन वाहन चालकों का उद्देश्य कैमरों से होने वाले चालान से बचने का है। आज की इस पुलिस कार्रवाई में पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले 45 वाहन चालकों के चालान काटे। इसके अलावा पुलिस ने सड़क के किनारे खड़े किए गए बिना नंबर प्लेट के 5 वाहनों को जब्त कर लिया। कुछ वाहन चालकों को पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ दिया।

नोटिस के बावजूद स्थिति जस की तस
घुमारवीं शहर में यातायात की समस्या को देखते हुए पुलिस व्यापारियों द्वारा फुटपाथों पर सामान सजाने तथा दुकानों के आगे अपने-अपने वाहन पार्क करने के खिलाफ पुलिस अधिनियम की धारा 114 के तहत नोटिस जारी कर चुकी है। पुलिस का कहना था कि उल्लंघनकर्त्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। घुमारवीं पुलिस द्वारा जारी किए गए नोटिस के तहत कहा गया था कि शहर के मुख्य बाजार, गांधी चौक, दकड़ी चौक, आईपीएच चौक, बजोहा चौक, बस अड्डा रोड, अवढाणी घाट, एसडीएम कार्यालय रोड पर दुकानदार अपने-अपने वाहनों को सड़क तक पार्क कर देते हैं। जिस कारण खरीदारी करने आए लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News