11 दिन बाद पुलिस को मिली सफलता, सरवरी से 48 हजार कैश चुराने वाला धरा

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 10:05 AM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : पुलिस ने सरवरी में हैंडलूम की एक दुकान से 48000 कैश चोरी मामले के आरोपी नौकर को बुधवार को शिमला में दबोचा है। हालांकि यह कामयाबी पुलिस को 11 दिन बाद हासिल हुई है। बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक सरवरी में एक हैंडलूम की दुकान में काम करता था। आरोपी के खिलाफ कमल किशोर, हरियाणा हैंडलूम सरवरी कुल्लू ने शिकायत दर्ज करवाई थी।

शिकायतकर्ता ने बताया कि मंडी जिले के गांव समसोह, डाकघर गेहरा, तहसील सरकाघाट का 18 वर्षीय अजय कुमार उसके पास दुकान में नौकर का काम करता था। इस दौरान वह एक सितंबर को 48000 कैश लेकर भाग गया। आरोपी के भागने के बाद पुलिस में शिकायत दी। शिकायत मिलने के बाद आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था। पुलिस आरोपी के ठिकानों पर दबिश दे रही थी। आखिर में पुलिस ने ऐसा जाल बुना कि आरोपी फंस गया। हालांकि कैश आरोपी के पास बरामद हुआ या नहीं इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। मामले की पुष्टि एसपी गौरव सिंह ने की। उन्होंने कहा कि आरोपी को बुधवार को शिमला से गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News