पुलिस ने पांवटा साहिब में पकड़ी नशीले कैप्सूलों की खेप, आरोपी बाइक छोड़ मौके से फरार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 03, 2020 - 09:31 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): जिला में अवैध नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में पुलिस टीम ने पांवटा साहिब में 1060 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं। पुलिस को देख आरोपी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने बताया कि कि पुलिस टीम यातायात जांच कर रही थी कि यमुनानगर की तरफ  से एक बाइक आई, जिस पर केवल चालक ही था जो पुलिस पार्टी को देख घबरा गया तथा बाइक को पीछे मोडऩे लगा। इस दौरान बाइक स्किड होकर नीचे गिर गई तथा वह बाइक को छोड़कर जंगल की तरफ  भाग गया। इसी दौरान भागते समय उसका मोबाइल भी गिर गया। जब पुलिस ने बाइक की जांच की तो थैले से 1060 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News