पुलिस ने उत्तर प्रदेश से दबोचा ठग, सोलन के व्यक्ति को ऐसे बनाया था शिकार

punjabkesari.in Sunday, Jul 14, 2024 - 12:26 PM (IST)

सोलन (अमित): सोलन पुलिस ने ठगी के एक मामले में उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि 3 मार्च, 2024 को अमरलाल शर्मा निवासी कथेड़ बाईपास सोलन ने पुलिस थाना सदर में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 13 जलाई, 2022 को उसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया, जिसने अपना नाम दीपक शर्मा बताया। उसने पूछा कि क्या आपका पैसा प्राइवेट बीमा कम्पनियों में फंसा है, जिस पर अमरलाल ने बताया कि उसके करीब 4 लाख रुपए विभिन्न बीमा कम्पनियों में फंसे हुए हैं। 14 जुलाई, 2022 को उक्त व्यक्ति ने फिर से फोन किया और कहा कि जो भी पैसे विभिन्न बीमा कम्पनियों में फंसे हैं वह वापस दिलाएगा। इसके लिए उसने इंडस बैंक का खाता नंबर दिया और कहा कि इसमें कुछ राशि जमा करवानी होगी। 

अमरलाल ने कई बार अलग-अलग तिथियों में अलग-अलग अकाऊंट नंबर, एनईएफटी व गूगल पे के माध्यम से पैसे भेजे परन्तु इसे कोई भी पैसा वापस नहीं मिला। इसके बाद उसने पुलिस थाना सदर सोलन धोखाधाड़ी का मामला दर्ज करवाया। जांच के दौरान पुलिस ने सभी सबूतों को इकट्ठा किया, जिसके साइबर सैल ने उत्तर प्रदेश के देवरिया से विनय जायसवाल (24) को गिरफ्तार किया और ट्रांजिट रिमांड पर सोलन पहुंचाया। आरोपी को कोर्ट में पेश करके 4 दिन की पुलिस हिरासत लिया गया है। एसपी के अनुसार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है और उसके पूर्व आपराधिक रिकाॅर्ड की पड़ताल भी की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News