नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम जारी, शराबी वाहन चालकों पर कसा शिकंजा (Video)

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2019 - 03:15 PM (IST)

कुल्लू(मनमिंदर): अगर आप नशा कर सड़कों पर वाहन चलाने के लिए निकल रहे हैं तो जरा संभल जाएं। ऐसा करने पर आपके खिलाफ पुलिस मुकदमा भी दर्ज करेगी। पुलिस कुल्लू में सड़क हादसों को रोकने की दिशा में सख्ती से पेश आ रही। अब शराब पीकर वाहन चलाने वालों का पुलिस चालान नहीं, बल्कि एफआईआर दर्ज करेगी। ऐसे में जेल में भी जाना पड़ सकता है। ऐसे में नशे में वाहन चलाने से अब तौबा कर ले। पुलिस ने मिशन जीरो के तहत सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा शून्य तक पहुंचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया है। इसके तहत पुलिस अब सख्ती भी करने जा रही है। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इसके लिए पुलिस की ओर से पहले काफी समय तक यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इसमें विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से दोपहिया और अन्य वाहन चालकों को नशा कर वाहन न चलाने की अपील भी की जा रही है। कुल्लू पुलिस की मुहिम से नशा कर वाहन चलाने वाले मामलों में कमी भी आ रही है। गौर रहे कि अब तक पुलिस नशा करके वाहन चलाने वालों का सिर्फ चालान ही करती आई है। चालान करने के बाद अभियुक्त चालान को भर देता था। पुलिस खासकर बाइक चलाने वालों को भी कार्रवाई से पहले ही जागरूक करना चाहती है। कुल्लू जिले में प्रतिवर्ष 250 लोग नशे में वाहन चलाने से अपनी जान गंवा देते हैं। डीएसपी कुल्लू प्रियंक गुप्ता ने कहा कि कुल्लू पुलिस की ओर से पर्याप्त समय तक चलाए जागरूकता अभियान के बाद नशा कर वाहन चलाने वालों के चालान किए जा रहे है। वहीं मिशन जीरो के तहत भी वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News