Shimla: पुलिस काे देखकर भागा युवक, चरस के साथ किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 04:03 PM (IST)

रोहड़ू (बशनाट): जुब्बल पुलिस ने नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए एक नेपाली युवक काे 31.24 ग्राम चरस के साथ काबू किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार हैड कांस्टेबल अश्वनी कुमार अपनी टीम के साथ शुक्रवार काे सारी, हाटकोटी और पटसारी की ओर नियमित गश्त पर थे। शाम करीब पाैने 7 बजे थली रोड पर सारी के पास एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर घबरा गया और भागने लगा। संदेह के आधार पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। पूछताछ के दाैरान युवक ने अपनी पहचान धीरज थापा (35) पुत्र हठी राम निवासी नेपाल वर्तमान में गांव मंढोल, तहसील जुब्बल के रूप में बताई। पुलिस ने जब शक के आधार पर उसकी तलाशी ली गई ताे उसके कब्जे से चरस बरामद हुई।

डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी नशे की खेप को कहां से लेकर आया था और इसका नैटवर्क किन लोगों तक फैला हुआ है। डीएसपी ने कहा नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। क्षेत्र में किसी भी तरह की नशा तस्करी या अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि लोग ऐसे मामलों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News