नशे की खेप लेकर बस स्टैंड पर बैठी थी महिला, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jun 17, 2018 - 08:03 PM (IST)

चम्बा: रविवार शाम को पुलिस ने चम्बा जिला मुख्यालय के नए बस अड्डे में एक महिला चरस की खेप बरामद की है। पुलिस ने सदर थाना चम्बा में महिला के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार रविवार शाम के समय जिला पुलिस का एस.आई.यू. सैल मुख्य आरक्षी वीरेंद्र सिंह की अगुवाई में नए बस अड्डे में नियमित जांच प्रक्रिया को अंजाम दे रहा था तो इस दौरान बैठी एक महिला ने कुछ संदिग्ध हरकतों को अंजाम दिया।


कैरी बैग से बरामद की 1.294 किलोग्राम
जब पुलिस की टीम ने शक के आधार पर उसके पास मौजूद कैरी बैग की तलाशी ली तो उसमें से 1 किलो 294 ग्राम चरस बरामद हुई। महिला की पहचान भिलखो पत्नी (40) प्यारू निवासी गांव धनेली पंचायत लेसुई उपमंडल चुराह के रूप में  की गई है। एस.पी. चम्बा डा. मोनिका ने बताया कि चरस सहित पकड़ी गई महिला को सोमवार को अदालत के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड पर भेजने का आग्रह किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News