Kullu: पुलिस ने गिरफ्तार किया उद्घोषित अपराधी
punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 09:32 PM (IST)

भुंतर (सोनू) : पुलिस ने भुंतर में एक उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। कोर्ट में पेश नहीं होने पर न्यायालय ने बीते 11 फरवरी को इस व्यक्ति को गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे। पुलिस ने उसे भुंतर बस अड्डे के समीप गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ भादंसं की धारा 325, 323 और 506 के तहत मुकद्दमा दर्ज है और यह कोर्ट में पेशी के दौरान नहीं पहुंचा। उद्घोषित अपराधी की पहचान अशोक कुमार पुत्र किशन सिंह निवासी नगलाऊसर जिला मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। एसपी डाॅ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।