कुल्लू में पुलिस की कार्रवाई: चरस की खेप पकड़ी, नेपाली गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 03:38 PM (IST)

कुल्लू (संजीव)। कुल्लू जिले में अवैध नशीले पदार्थों के कारोबार पर पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। भून्तर पुलिस की टीम ने सिउंड क्षेत्र में अपनी नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को भारी मात्रा में चरस/कैनाविस के साथ पकड़ा है।

मुख्य विवरण

जब्त सामग्री: पुलिस ने अभियुक्त के कब्ज़े से 698 ग्राम चरस बरामद की है।

गिरफ्तार व्यक्ति: आरोपी की पहचान मान सिंह भण्डारी (35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से दैलेख, काठमांडू (नेपाल) का निवासी है और वर्तमान में कुल्लू जिले की जरी तहसील के तुलगा गाँव में रह रहा था।

कानूनी कार्रवाई: इस मामले में, भून्तर पुलिस स्टेशन में आरोपी के ख़िलाफ़ मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) की धारा 20 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस नशे की खेप की खरीद-फरोख्त के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए गहन पूछताछ की जा रही है। इस अवैध कारोबार की जड़ों तक पहुँचने के लिए जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News