Mandi: पीओ सैल ने कुल्लू से धरा उद्घोषित आरोपी
punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 08:12 PM (IST)
सुंदरनगर (सोढी): जिला मंडी पुलिस के विशेष दल पीओ सैल ने न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर-3 मंडी के न्यायालय में विचाराधीन दुर्घटना मामले में उद्घोषित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पंचायत भवन कुल्लू से शुक्रवार को गिरफ्तार कर पुलिस थाना सदर के हवाले कर दिया है। आरोपी की पहचान अभिषेक सूद पुत्र अशोक सूद निवासी तेगुबेहड़ डाकघर खोखन तहसील और जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2017 में पुलिस थाना सदर मंडी में दुर्घटना मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी।
आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस द्वारा चालान तैयार कर न्यायालय में पेश किया गया था। ट्रायल के दौरान आरोपी कोर्ट से गैरहाजिर रहा, जिस पर न्यायालय द्वारा उसे 13 अगस्त, 2017 को उद्घोषित आरोपी घोषित कर दिया गया। आरोपी को पकड़े जाने की पुष्टि एसपी साक्षी वर्मा ने की है।