पीएनबी कांगड़ा का अधिकारी निकला कोरोना पॉजिटिव
punjabkesari.in Tuesday, Mar 02, 2021 - 06:21 PM (IST)

कांगड़ा (किशोर): शहर के बीचोंबीच स्थित पंजाब नैशनल बैंक कांगड़ा शाखा में उस समय हड़कंप मच गया, जब शाखा के मुख्य प्रबंधक को मालूम पड़ा कि उनका एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके चलते शाखा को बंद कर पूरी तरह सैनिटाइज किया गया। शाखा के मुख्य प्रबंधक तिलक डोगरा ने कहा कि बैंक के एक अधिकारी के पॉजिटिव आने पर शाखा को सैनिटाइज करने के उपरांत मंगलवार को बंद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि बुधवार को शाखा में कार्य सुचारू रूप से कोरोना के नियमों का पालन करते हुए खोला जाएगा।