Live: छोटी काशी में PM, PM ने याद किया सेपू बड़ी, कचौरी और बदाणा का टेस्ट

punjabkesari.in Monday, Dec 27, 2021 - 03:13 PM (IST)

मंडी : प्रदेश में भाजपा सरकार के 4 वर्ष के कार्यकाल के जश्न में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इस प्रवास के दौरान प्रदेश को 11 हजार करोड़ की सौगातें देंगे साथ ही प्रदेश में 23 हजार करोड़ का निवेश भी होगा, जो कि प्रदेश के विकास में सहायक सिद्ध होगा। जयराम सरकार के चार साल पूरा होने का जश्न मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में सोमवार को पीएम मोदी की मौजूदगी में मनाया जा रहा है। इस दौरान सेकेंड ग्राउंड सेरेमनी का आयोजन भी किया जाएगा। 200 निवेशक मंडी पहुंच चुके हैं। पांच चुनिंदा निवेशकों से पीएम बातचीत भी करेंगे।

Live: छोटी काशी में PM

  • PM ने याद किया सेपू बड़ी, कचौरी और बदाणा का टेस्ट
  • सभी देवी देवताओं को किया नमन
  • पीएम ने मंडियाली बोली शुरू किया भाषा
  • स्टेज पर पहुंचे PM मोदी
  • पीएम ने कहा कि  इतनी बड़ी संख्या में और ऐसी कड़ाके की ठंड में हम सबको आशीर्वाद देने आना, इसका मतलब ही है कि इन 4 साल में हिमाचल को तेज गति से आगे बढ़ते हुए आपने देखा है।
  • पीएम मोदी ने कहा कि जयराम ठाकुर और उनकी टीम ने हिमाचल के लोगों के सपनों को साकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कोरोना काल में हमने ना सिर्फ कोरोरा से लड़ाई लड़ी है, बल्कि विकास को भी नहीं रूकने दिया है। 
  • पीएम मोदी ने कहा बीते चार सालों में हिमाचल को पहला एम्स मिला, हमीरपुर, मंडी, चंबा और सिरमौर में चार नए मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किए गए। 
  • उन्होंने कहा कि गिरी नदी पर बन रही रेणुका बांध परियोजना का प्रदेश को बहुत लाभ होगा। ईज ऑफ लीविंग सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बिजली हर क्षेत्र के लिए जरूरी है। भारत अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ रहा है।  पर्यटकों से आग्रह किया कि हिमाचल में प्लास्टिक से प्रदूषित न करें। यहां पर्यटन की अपार संभावना है। टूरिज्म का फन हिमाचल से बढ़का कहां मिलेगा। फार्मिंग में नैचुरल फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। केमिकल मुक्त कृषि उत्पाद आज डिमांड में है। प्राकृतिक खेती में हिमाचल अच्छा काम कर रहा है। हिमाचल के किसानों की तारीफ की। डेढ़ लाख से ज्यादा किसान केमिकल मुक्त  प्राकृतिक खेती के रास्ते पर चल पड़े हैं। देश के किसानों को भी प्राकृतिक खेती करने का आग्रह किया। हिमाचल भारत का फार्मेसी हब है। कोरोनाकाल में हिमाचल ने दूसरे देशों की भी मदद की। 
  • पीएम मोदी ने कहा रेणुका जी हमारी आस्था का अहम केंद्र है. भगवान परशुराम और उनकी मां रेणुका जी के स्नेह की प्रतीक इस भूमि से आज देश के विकास के लिए भी एक धारा निकली है। गिरी नदी पर बन रही श्री रेणुकाजी बांध परियोजना जब पूरी हो जाएगी तो एक बड़े क्षेत्र को इससे सीधा लाभ होगा। इस प्रोजेक्ट से जो भी आय होगी उसका भी एक बड़ा हिस्सा यहीं के विकास पर खर्च होगा।
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि 3 जनवरी से 15-18 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो जाएगा। उम्मीद करता हूं कि हिमाचल इसमें भी बेहतर काम करेगा। 10 जनवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज दी जाएगी। उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बिना तंज करते हुए कहा कि देश में एक विचारधारा विलन की है और दूसरी विकास की। विलन की विचारधारा वालों ने पहाड़ों पर रहने वालों की कभी परवाह नहीं की। विलन की विचारधारा वालों ने हिमाचल के लोगों को अटल टनल के लिए दशकों तक इंतजार करवाया। विलन की विचारधारा वालों के कारण ही रेणुका परियोजना में तीन दशक लग गए।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा हिमाचल देश के सबसे महत्वपूर्ण फार्मा हब में से एक है। भारत को आज फार्मेसी ऑफ द वर्ल्ड कहा जाता है तो उसके पीछे हिमाचल की बहुत बड़ी ताकत है। कोरोनाकाल के दौरान हिमाचल ने न सिर्फ दूसरे राज्यों, बल्कि दूसरे देशों की भी मदद की है। आयुष इंडस्ट्री को भी हमारी सरकार बढ़ावा दे रही है। आज देश में सरकार चलाने के दो अलग-अलग मॉडल काम कर रहे हैं। एक मॉडल है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। वहीं दूसरा मॉडल है खुद का स्वार्थ, परिवार का स्वार्थ और विकास भी खुद का है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल में पर्यटन और तीर्थाटन जुड़ रहे हैं। हिमाचल शिव और शक्ति का स्थान है। हिमाचल में तीन कैलाश हैं। बौद्ध आस्था यहां है। डबल इंजन की सरकार हिमाचल की ताकत को आगे बढ़ा रही है। मंडी में शिवधाम इसी ताकत का परिणाम है। प्रदेशवासियों को नववर्ष की बधाई देता हूं और प्रदेश इसी विकास की रफ्तार के साथ आगे बढ़ता रहे, यही मेरी कामना है।

PM मोदी का संबोधन शुरू...

  • 2022 में BJP की सरकार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी
  • जनता के सहयोग से आपके नेतृत्व में हिमाचल को आगे बढ़ाएंगे
  • CM बोले- हम इस बार सरकार बदलने वाले मिथ को तोड़ेंगे
  • जून-जुलाई में AIIMS के उद्घाटन के लिए CM ने पीएम मोदी को दिया न्योता
  • सीएम जयराम ठाकुर ने AIIMS के लिए जताया PM आभार
  • कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल आते हैं तो ऐसा लगता है कि आप अपने हैं। अपने होने का एहसास आपकी हर बात दिलाती है। आज मंडी आते हुए रास्ते में पार्टी के पुराने साथियों का हाल पूछा। हिमाचल में जीवन कठिन है। पहाड़ों के साथ हमारा आत्मीयता का रिश्ता है। प्रदेश सरकार ने प्रयास किया है कि हम गरीब के साथ खड़े रहें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर बनाई गई कॉफी टेबल बुक का लोकापर्ण भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में 1 लाख 16 हजार लोगों का उपचार आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मुफ्त में हुआ। हिमकेयर योजना में 2 लाख 20 हजार से ज्यादा लोगों को मुफ्त में उपचार दिया गया। गृहिणी सुविधा योजना के तहत हिमाचल में 3 लाख 23 हजार परिवारों को एलपीजी गैस दी गई। पीएम आवास योजना के अंर्तगत प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र में 4887 आवास और शहरी क्षेत्रों में 4 हजार आवास बनाकर दिए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जून 2022 में एम्स बिलासपुर के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता भी दिया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में 1985 के बाद सरकारें बदलती रही हैं। 2022 में हिमाचल में फिर से भाजपा की सरकार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का संबोधन शुरू...

  • केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने कहा कि नंगल-ऊना-तलवाड़ा रेललाइन पीएम मोदी की देन है
  • मोदी सरकार ने ऐतिहासिक अटल टनल का निर्माण करवाया
  • हिमाचल के लिए पनबिजली परियोजनाएं मंजूर कीं। 140 करोड़ भारतीयों की मुफ्त में वैक्सीन लगवाई
  • आपदा के समय में 80 करोड़ लोगों को 5 किलो गेहूं और चावल 20 महीने तक मुफ्त में दिए गए
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण करवाया
  • सोमनाथ को भव्य रूप दिया
  • रामलला की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण करवाया
  • अनुराग बोले- मोदी है तो मुमकिन है
  • पीएम मोदी ने विरासत को बचाया

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्वागत उद्बोधन दिया। 

  • सीएम जयराम ने पीएम मोदी को 35 किलो का पीतल का त्रिशूल भेंट किया। 
  • मंच पर पहुंचे मोदी देवधुन से हो रहा स्वागत
  • मंडी में निवेशकों से मिल रहे पीएम मोदी। 
  • सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचली टोपी, घवल वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर पीएम मोदी का स्वागत किया 
  • पड्डल मैदान पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई प्रदर्शनी का पीएम मोदी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, राज्यपाल राजेंद्रनाथ अर्लेकर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे। 

इन परियोजनाओं का होगा शुभारंभ 

7,000 करोड़ की रेणुका बांध परियोजना और 1,800 करोड़ की 210 मेगावाट से अधिक की लुहरी स्टेज-1 पनबिजली परियोजना की आधारशिला रखेंगे। 2,000 करोड़ रुपये की शिमला जिले में पब्बर नदी पर बनी 111 मेगावाट की सावड़ा कुड्डू पनबिजली परियोजना का लोकार्पण करेंगे। 700 करोड़ रुपये से बनने वाली 66 मेगावाट की धौलासिद्ध पनबिजली परियोजना का शिलान्यास करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News