Himachal: PM मोदी ने क्रिकेटर रेणुका ठाकुर की मां के संघर्ष को किया सलाम, दिया स्पैशल मैसेज
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 07:11 PM (IST)
शिमला (अभिषेक): भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम के सभी सदस्यों से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेज गेंदबाज हिमाचल प्रदेश की रेणुका ठाकुर की मां के संघर्ष और उनके द्वारा की गई मेहनत और बेटी को उच्च मुकाम तक पहुंचाने में दिए गए योगदान की खूब प्रशंसा की। प्रधानमंत्री ने रेणुका से बातचीत करते हुए कहा कि वे उनकी माताजी को तो विशेष रूप से प्रणाम करेंगे। कितनी कठिन जिंदगी में से उन्होंने अपनी बेटी की इतनी प्रगति के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है। सिंगल पेरैंट होने के बावजूद अपनी बेटी की जिंदगी को बनाने के लिए एक मां इतनी मेहनत करे और बेटी के लिए करे, यह अपने आप में बड़ी बात है। उन्होंने रेणुका से कहा कि जब वे घर पहुंचकर अपनी मां से मिले तो उनकी ओर से उन्हें विशेष रूप से प्रणाम कहना। इस दौरान प्रधानमंत्री ने रेणुका के प्रदर्शन की भी प्रशंसा की।
प्रधानमंत्री की ओर से अपनी मां के लिए मिली प्रशंसा को सुनकर रेणुका भी कुछ भावुक हो गईं। यहां बता दें कि रेणुका की मां ने अपनी बेटी को आगे बढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रधानमंत्री की ओर से मिली प्रशंसा से हिमाचल वासी भी गर्व महसूस कर रहे हैं, क्योंकि जिस तरह से रेणुका ने अपने करियर में उच्च मुकाम हासिल किया है, उसके पीछे उनकी मां की भी मेहनत है और उनके द्वारा जीवन में किए गए संघर्ष की भी जीत हुई है।
रेणुका ठाकुर रोहड़ू की रहने वाली हैं। रोहड़ू के पारसा गांव में जन्मी रेणुका ने रोहड़ू में स्थानीय स्तर पर ही क्रिकेट खेलना शुरू किया था और बाद में वह एचपीसीए की धर्मशाला स्थित क्रिकेट अकादमी के लिए चुनी गईं। वर्ष 2019 में रेणुका ने बीसीसीआई महिला एकदिवसीय प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा 23 विकेट हासिल किए थे और इसके बाद इसी वर्ष उनका चयन भारतीय महिला टीम-ए के लिए हो गया था। रेणुका ठाकुर वर्ष 2021 में टीम इंडिया में चुनी गईं थीं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू के बाद से वह टीम इंडिया की नियमित सदस्य बनी हुईं हैं।

