प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत देशभर में ऊना को दूसरा स्थान, स्मृति ईरानी ने दिया पुरस्कार

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 03:44 PM (IST)

ऊना(अमित): प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को लागू करने में जिला ऊना देश भर में दूसरे स्थान पर रहा है। इस योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए 3 फरवरी को दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने उपायुक्त ऊना संदीप कुमार व जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस सतनाम सिंह को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। यह पुरस्कार एक करोड़ से कम आबादी वाले राज्यों की श्रेणी में मिला है। अवार्ड मिलने के बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी सतनाम सिंह ने कहा कि इस सफलता का श्रेय जिला की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी सहायिकाओं, सुपरवाइजर्स व विभाग के अधिकारियों का दिया है, जिन्होंने इस योजना को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की।
PunjabKesari
 

उन्होंने कहा कि जिला के आम लोगों के सहयोग से इस योजना का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन हो पाया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विभाग द्वारा इस योजना में अधिक बेहतर ढंग कार्य किया जायेगा ताकि प्रथम स्थान पर रहे। जिला कार्यक्रम अधिकारी सतनाम सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अतंर्गत गर्भवती और स्तनपान करवाने वाली माताओं को पहले बच्चे के जन्म पर 6 हजार रुपए (केंद्र सरकार की ओर से 5 हजार और प्रदेश सरकार की जननी सुरक्षा योजना के तहत एक हजार के योगदान की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। लाभार्थी को सहायता राशि सीधे उनके बैंक अकांउट में ट्रांसफर की जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News