बिलिंग से उड़ान भरने के बाद पायलट लापता, रैस्क्यू टीम रवाना
punjabkesari.in Friday, Oct 20, 2023 - 08:58 PM (IST)

पपरोला (ब्यूरो): बीड़ बिलिंग में शुक्रवार के बाद दोपहर एक पायलट उड़ान भरने के बाद क्रैश लैंडिंग के दौरान लापता हो गया। उक्त पायलट फ्री फ्लायर के तौर पर बिलिंग से उड़ान भरने पहुंचा था कि बिलिंग के टेक ऑफ प्वाइंट के पास बाड़ी नामक पहाड़ी पर उक्त पायलट का पैराग्लाइडर क्रैश हो गया। लापता हुए पायलट की पहचान लखनऊ निवासी अभिउदय के रूप में हुई है।
साडा सुपरवाइजर रणविजय ने बताया कि पायलट के लापता होने की सूचना मिलने के बाद ही रैस्क्यू टीम को रवाना कर दिया है लेकिन उक्त पायलट का कोई पता नहीं लग पाया है। उन्होंने बताया कि पायलट के जीपीएस सिस्टम से भी उसकी सही लोकेशन की जानकारी नहीं मिल सकी है। बैजनाथ के एसडीएम देवी चंद ठाकुर ने बताया कि बिलिंग से उड़ान भरने के बाद एक पायलट के लापता होने की सूचना मिली है, जिसके बाद रैस्क्यू टीम को पायलट को ढूंढने के लिए रवाना कर दिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here