Himachal: चम्बा की डांड पंचायत में मिले संदिग्ध वस्तुओं के टुकड़े, पुलिस जांच में जुटी
punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 07:09 PM (IST)

भड़ेला/चम्बा (चुनी लाल): चम्बा जिले के उपमंडल सलूणी की डांड पंचायत के थती धार में मवेशियों को चराने गए ग्रामीणों को संदिग्ध वस्तुएं मिली हैं। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी किहार थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही शुक्रवार को किहार थाना प्रभारी अखिलेश सिंह पुलिस टीम सहित डांड थती धार पहुंचे। यहां पुलिस टीम ने संदिग्ध वस्तुओं का जायजा लिया। मौके पर ठोस वस्तुओं के टुकड़े बरामद हुए और जमीन में भी गड्ढा बन गया था।
पुलिस टीम ने ठोस चीज के टुकड़ों को कब्जे में लिया। पुलिस टीम इन ठोस चीज के टुकड़ों को जांच के लिए भारतीय आर्मी को सौंपेगी और पता लगाया जाएगा कि आखिर ये ठोस चीज के टुकड़े कहीं मिसाइल या ड्रोन के तो नहीं हैं। बताया जा रहा है कि बीते दिनों जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी चल रही थी तो 6 व 7 मई की रात ग्रामीणों को गांव से काफी ऊपर दूर जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी थी, जिससे लोग दहशत में आ गए थे, लेकिन उन्हें ऐसा लगा कि ये धमाका जम्मू की तरफ हुआ होगा।
इसके बाद वीरवार को जब कुछ ग्रामीण मूल किहार गांव से ऊपर थती धार की तरफ अपने मवेशियों को चराने गए हुए थे तो उन्हें ठोस वस्तु के टुकड़े मिले। इसकी जानकारी उन्होंने पंचायत के अन्य लोगों को दी। वहीं डांड गांव के किसी व्यक्ति ने इस बारे में किहार थाना प्रभारी को सूचित किया। थाना प्रभारी अखिलेश सिंह व अन्य पुलिस कर्मी कई किलो मीटर दुर्गम पैदल रास्ते ही दूरी तय कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here