Una: सिद्ध चलेहड़ में अवैध लकड़ी से लोड पिकअप पकड़ी, गाड़ी की जब्त

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 03:41 PM (IST)

अम्ब(अश्विनी): वन विभाग की टीम ने रविवार रात्रि अवैध लकड़ी से लोड एक और पिकअप को पकड़ा। रविवार रात्रि वन रेंज भरवाईं की टीम ने लकड़ी से लोड गाड़ी का पीछा करते हुए गाड़ी को पकड़ा। जानकारी के अनुसार रात्रि को वन रेंज अधिकारी भरवाईं पूर्ण राम की अगुवाई में वन खंड अधिकारी राय सिंह, वन रक्षक साहिल बन्याल व राकेश कुमार पर आधारित टीम ने भरवाईं में लगाए नाके पर ज्वाला जी की तरफ से आ रही लकड़ी से लोड पिकअप ट्राला को रुकने का इशारा किया लेकिन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। टीम ने पीछा करते हुए गाड़ी को सिद्ध चलेहड़ के समीप पकड़ लिया। गाड़ी में सिम्बल की लकड़ी लोड पाई गई जबकि लकड़ी को परिवहन करने के दस्तावेज चालक नहीं दिखा पाया। कार्रवाई के तहत लकड़ी सहित वाहन को जब्त कर लिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News