डाडासीबा में पिकअप ट्राला पलटा, 10 लोग गंभीर घायल

punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2023 - 11:53 PM (IST)

डाडासीबा (सुनील): पुलिस चौकी डाडासीबा के समीप आरा चौक के एक तीखे मोड़ पर पिकअप ट्राला पलट गया। एक ठेकेदार की लेबर इंदौरा से वाया जौड़बड से देहरा की तरफ जा रही थी। ट्राले में लगभग 18 लोग सवार थे और ट्राले में एक जैनरेटर भी रखा था। ट्राला पलटने से 14 लोग घायल हुए हैं जिनमें 10 गंभीर घायल हुए हैं जिन्हें टांडा अस्पताल रैफर किया गया है। घायलों को एम्बुलैंस के माध्यम से सिविल अस्पताल डाडासीबा पहुंचाया गया। 

घायलों में अनिल कुमार (40) पुत्र नथनी राम, अदित कुमार (8) पुत्र राकेश कुमार, विजय (45) पुत्र दास राम, चिंटू (8) पुत्र रमेश कुमार, कुंदन (15) पुत्र अजय कुमार, संजय राम (47) पुत्र जीतेंद्र राम, रमेश (39) पुत्र नथनी राम, बृज मोहन (45) पुत्र पाशु राम, आशीष (10) पुत्र राकेश कुमार व  गोलू (15) पुत्र रमेश चंद शामिल हैं। यह सभी गांव रंजीतपुर सीतामणी बिहार के निवासी हैं। पिकअप चालक श्याम सुंदर (26) पुत्र अवतार सिंह निवासी छोटा दौलतपुर तहसील हरोली ऊना को हल्की चोटें आई हैं।

चालक के अनुसार उतराई में पिकअप ट्राले की ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ है। डाॅ. नितिन शर्मा, डाॅ. शशांक शर्मा व डाॅ. नवतेज सिंह के अनुसार हादसे में घायल 3 लोगों की हालत नाजुक है। डाडासीबा पुलिस चौकी प्रभारी किशोर चंद ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News