महात्मा गांधी के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान पर आधारित चित्र प्रदर्शनी लगाई

punjabkesari.in Friday, Sep 25, 2020 - 06:29 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो):   सहायक आयुक्त मदन कुमार ने आज भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा युद्ध संग्रहालय धर्मशाला में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के व्यक्तित्व और स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान पर आधारित लगाई गई चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर जिला में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिस कड़ी में यह प्रदर्शनी लगाई गई है। यह प्रदर्शनी 2 अक्तूबर तक चलेगी। इस अवसर पर जिला भाषा अधिकारी सुरेश राणा के अतिरिक्त स्थानीय लोग और पर्यटक उपस्थित थे। स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने चित्रों के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के व्यक्तित्व और स्वतंत्रता आंदोलन में उनके सहयोग को जाना।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Related News