Una: मैड़ी में तरनतारन के व्यक्ति से 6.55 ग्राम चिट्टा बरामद, पुलिस ने ऐसे दबोचा आरोपी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 12:19 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): ऊना जिला के उपमंडल अम्ब के तहत मैड़ी में चल रहे होली मेला के दौरान पुलिस टीम ने तरनतारन (पंजाब) के एक व्यक्ति को 6.55 ग्राम चिट्टे सहित पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार गत रात्रि मैड़ी मेला सैक्टर नम्बर-6 में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान ग्राम पंचायत मैड़ी के नजदीक एक व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली तो उसके कब्जे से चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस मेला अधिकारी एवं एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने मादक द्रव्य सहित पकड़े गए आरोपी चमकौर सिंह (38) निवासी गांव व डाकघर बाठ तहसील व जिला तरनतारन पंजाब के खिलाफ एनडीपीएस की बनती धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि गत वर्ष पुलिस ने मैड़ी मेला के ज्वार क्षेत्र में अमृतसर (पंजाब) के दो लोगों को 100.52 ग्राम चिट्टे की बड़ी खेप के साथ पकड़ा था। आरोपियों की तलाशी के दौरान उनके पास इलैक्ट्रॉनिक कंडा (चिट्टा का वजन करने के लिए) और 10500 रुपए भी बरामद हुए थे। एसपी ऊना राकेश सिंह का कहना है कि नशे के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत इस बार भी मेला क्षेत्र में पुलिस टीमें सिविल ड्रैस में तैनात की गई हैं। पुलिस आपराधिक तत्वों पर पूरी नजर रखे हुए है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News