नाहनवासियों को मिलेगा जहरीली पार्थिनीयम घास से छुटकारा

punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2019 - 12:06 PM (IST)

नाहन (सतीश शर्मा) : पर्यावरण व लोगों के स्वास्थ्य के लिए घातक पार्थिनीयम घास को को उखाड़ने के लिए सिरमौर जिला में विशेष अभियान की शुरुआत की गई। नाहन में अभियान का शुभारंभ उपायुक्त सिरमौर डा.आरके परुथी ने किया। पार्थिनीयम घास उखाड़ो अभियान में शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों व वन विभाग के कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।
PunjabKesari

डा. आरके परुथी ने बताया कि पार्थिनीयम घास ना केवल पर्यावरण को बल्कि व्यक्ति के स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव डालता है, जिससे अस्थमा व त्वचा सम्बन्धी कई तरह की बीमारियां पैदा हो रही है। लिहाजा इसे उखाड़ने के लिए योजना बनाई गई है।
PunjabKesari

वन विभाग के अरण्यपाल बी एस राणा ने बताया कि पार्थिनीयम घास को उखाड़ने के लिए विभाग द्वारा विशेष योजना बनाई गई है जिसे लगातार आगे बढ़ाया जाएगा उन्होंने कहा अक्टूबर माह में भी घास हटाने के लिए विशेष प्लान बनाया गया है।गोर हो कि पार्थिनीयम घास को कांग्रेस घास के नाम से भी जाना जाता है।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News