किन्नौर की इन पंचायतों के लोग करेंगे मंडी लोकसभा उपचुनाव का बहिष्कार, जानिए क्या है वजह
punjabkesari.in Wednesday, Oct 27, 2021 - 05:47 PM (IST)

किन्नौर (ब्यूरो): जिला किन्नौर की प्रस्तावित जंगी थोपन जलविद्युत परियोजना के विरोध में रारंग, आकपा, खादुरा, जंगी व आसपास के कई ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने अपना रोष प्रकट किया है और अब रोष इतना बड़ा रूप ले चुका है कि परियोजना से प्रभावित होने वाले क्षेत्र के लोगों ने मंडी लोकसभा उपचुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया है जो बहुत बड़ी बात है।
खादुरा के ग्रामीण सुंदर नेगी व अन्य ग्रामीण ने बताया कि प्रस्तावित जंगी थोपन जलविद्युत परियोजना के निर्माण से भविष्य में रारंग पंचायत, आकपा पंचायत, जंगीं पंचायत व आसपास के दर्जनों गांव परियोजना से बुरी तरह प्रभावित होंगे, ऐसे में लगातार इस प्रस्तावित जलविद्युत परियोजना का प्रभावित होने वाले ग्रामीण क्षेत्र विरोध कर रहे है लेकिन सरकार इन सब बातों को दरकिनार कर प्रभावित पंचायत क्षेत्रों की बात सुनने को एक बार भी मौके पर नहीं आई। उनका कहना है कि जंगी थोपन जलविद्युत परियोजना के निर्माण को रोकने के लिए प्रभावित पंचायत क्षेत्र के लोग लगातार संघर्ष करेंगे और परियोजना को निर्माण से रोकेंगे क्योंकि जहां पर जंगी थोपन जलविद्युत परियोजना का निर्माण होना है वह सभी पंचायत क्षेत्र अति सवेदनशील क्षेत्र हैं।
यहां की पहाड़ियां काफी कच्ची हैं, ऐसे में परियोजना के निर्माण से दर्जनों गांव इसकी चपेट में आ सकते हैं लेकिन प्रशासन व सरकार इन विषयों पर अब तक गम्भीर नहीं हुए हैं जबकि जलविद्युत परियोजनाओं के निर्माणाधीन कार्यों के फलस्वरूप आज जिला के विभिन्न क्षेत्रों में भूस्खलन जैसी घटनाएं रोजाना सामने आ रही हैं परन्तु न तो राजनीतिक दल, न वर्तमान सरकार और न ही प्रशासन इन विषयों पर गम्भीर हैं ऐसे में कुछेक प्रभावित पंचायत क्षेत्र के लोगों ने इस बार मंडी लोकसभा उपचुनावों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। यदि सरकार इसके बावजूद भी जंगी थोपन जलविद्युत परियोजना के निर्माण को रोकने का फैसला नहीं लेती है तो निकट भविष्य में प्रभावित पंचायत क्षेत्रों के लोग सड़कों पर उतरने से गुरेज नहीं करेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here