इज्जत पाने को शब्दों की मर्यादा में रहना सीखें भाजपा के लोग : कांग्रेस

punjabkesari.in Thursday, Nov 12, 2020 - 03:03 PM (IST)

सुजानपुर : सुजानपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन ज्योति प्रकाश व महासचिव अशोक राणा ने भाजपा पदाधिकारियों द्वारा की जा रही टिप्पणियों पर पूछा है कि आप कहें तो पुण्य और हम कहें तो पाप। उन्होंने कहा कि सुजानपुर के विधायक को भाजपा पदाधिकारियों द्वारा धृतराष्ट्र की संज्ञा कहां की शालीनता व शिष्टाचार है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में इन कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि अगर किसी को खुद के लिए इज्जत चाहिए तो विरोध भी शालीन तरीके से करना सीखें। कांग्रेस पदाधिकारी कभी भी शिष्टाचार की सीमाएं नहीं लांघते तथा जनहित के मसलों पर तथ्यों सहित अपनी बात जनता के समक्ष रखते हैं, लेकिन भाजपा पदाधिकारियों में संयम की कमी है, जोकि अपना आपा खो देते हैं। यही कारण है कि खुद शालीनता की सीमा लांघकर ऐसी ऊल-जलूल बयानबाजी करते हैं जिससे अपनी जगहंसाई करवाते हैं। जब उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाए तो धैर्य छोड़कर तिलमिला उठते हैं। उन्होंने सलाह दी कि इज्जत पाने से पहले भाजपा के लोग शब्दों की मर्यादा में खुद रहना सीखें। उन्होंने कहा कि धौलासिद्ध परियोजना व सुजानपुर में पक्के खोखों के निर्माण पर भाजपा के लोग सफेद झूठ बोल रहे हैं। अगर खोखों के निर्माण में इनकी कोई भूमिका है तो तथ्यों सहित जनता के बीच आएं तथा कागजी बयानबाजी करना बंद करें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News