पेयजल समस्या से जूझ रहे यहा के लोग

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2017 - 03:51 PM (IST)

सिहुंता : सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग उपमंडल चुवाड़ी के तहत ककीरा जरेई पंचायत के कई गांवों के बाशिंदे पिछले करीब 20 दिनों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। बार-बार विभाग से गुहार लगाने के बावजूद विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है। ककीरा की पूर्व पंचायत प्रधान दुर्गेश नंदनी व अरुण कुमार आदि का कहना है कि ककीरा के देवी गांव, वेकड, उदय व मुस्लट्टी आदि गांवों में पिछले 20 दिनों से पेयजल की समस्या चल रही है। विभाग प्रभावित ग्रामीणों की बात सुनने को तैयार नहीं है।  उन्होंने कहा कि प्रभावित लोग पीने के पानी के लिए लंबे समय से तरस रहे हैं तथा आई.पी.एच. कार्यालय के हर रोज चक्कर लगा रहे हैं परंतु स्थानीय कर्मचारियों को पानी की समस्या बारे जब बताया जाता है तो वह हमेशा लेबर न होने का बहाना लगाते हैं। उन्होंने शीघ्र पानी की आपूर्ति बहाल करने की विभाग से मांग की है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News