रेल लाइन ने रोकी राह, 6 कि.मी. लंबा सफर तय करने को मजबूर लोग

punjabkesari.in Monday, Jan 21, 2019 - 06:06 PM (IST)

पालमपुर (मुनीष दीक्षित): कई सालों से अपनी पंचायत के लिए एक रेल फाटक या रेलवे ओवरब्रिज का इंतजार कर रहे पालमपुर की बदेहड़ पंचायत के लोगों का इंतजार अभी खत्म नहीं हुआ है। पंचायत में सड़क सुविधा तो पहुंच गई है लेकिन रेल लाइन के कारण यहां के लोगों को चंद मीटर का सफर तय करने की बजाए 6 किलोमीटर का लंबा सफर तय कर वाहनों में आवाजाही करनी पड़ रही है। राजपुर के साथ लगती इस पंचायत का क्षेत्र पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलमार्ग के दोनों तरफ फैला हुआ है। इसके एक वार्ड को छोड़ दिया जाए तो 6 वार्डों का मुख्य हिस्सा रेल लाइन के निचली तरफ है। गांव से पंचरुखी राजपुर सड़क चंद मीटर की दूरी पर है। लेकिन रेलवे लाइन होने के कारण यहां के लोगों को यदि वाहन में आना हो तो उन्हें चंद मीटर के सफर की बजाए 6 किलोमीटर का वाया चंदरोपा, ख्यांहपट्ट होकर करना पड़ता है।

हालात सबसे अधिक तब खराब होते हैं जब गांव में कोई अचानक बीमार हो जाता है, उसे अस्पताल तक ले जाने में ही काफी समय बर्बाद हो जाता है। इसके अलावा किसानों, पशुपालकों को दूध बेचने व स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशान होना पड़ता है। बदेहड़ के अलावा चंदरोपा व राजपुर पंचायतों का कुछ हिस्सा भी रेल लाइन के निचली तरफ है। यहां के लोगों को भी आने जाने में काफी परेशानी हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News