यहां जान जोखिम में डालकर यमुना नदी में नहा रहे लोग, प्रशासन को नहीं खबर

punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2019 - 06:34 PM (IST)

पांवटा साहिब (प्रेम वर्मा): गुरु की पवित्र नगरी पांवटा साहिब में इन दिनों देश-प्रदेश से सैंकड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इनमें से कुछ श्रद्धालु नहाने के लिए यमुना नदी में उतर जाते हैं, जिस कारण कई बार हादसे भी हो जाते हैं। यहां पर प्रशासन द्वारा एक सूचना बोर्ड भी लगाया गया था, जिसमें यहां पर डूबकर मरने वालों की संख्या दर्ज की गई थी लेकिन प्रशासन के सुस्त रवैये के कारण वह भी एक जगह गिरा हुआ है। इस कारण बाहर से आए लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाती और वे नहाने के लिए नदी में उतर जाते हैं, जिसके बाद अक्सर कोई अप्रिय घटना घट जाती है।
PunjabKesari, Yamuna River Image

डेढ़ दर्जन से भी अधिक लोग गंवा चुके हैं जान

बता दें कि अब तक यमुना नदी में डूबकर मरने वालों की संख्या डेढ़ दर्जन से भी अधिक हो गई है लेकिन प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगती। सवाल यह उठता है कि आखिर प्रशासन इस ओर ध्यान क्यों नहीं दे रहा है। वहीं बोर्ड लगाना भी प्रशासन उचित नहीं समझता। लोग नदी किनारे पहुंचकर कभी सैल्फी लेते हैं तो कभी नहाने उतर जाते हैं जिस कारण कई बार दुर्घटना भी घट जाती है। जब इस बारे में पावटा के एस.डी.एम. एल.आर. वर्मा से पूछा गया तो उन्होंने बताया के म्युनिसिपल कमेटी को नदी किनारे बोर्ड लगाने का आदेश दे दिया गया है जल्द ही वहां पर बोर्ड लगा दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News