विश्व के सबसे ऊंचे गांव की खूबसूरती के कायल हैं लोग, देखिए VIDEO

punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2019 - 03:34 PM (IST)

कुल्लू: हिमाचल के कण-कण में खूबसूरती बसी है। यहां की अधिकांश आबादी गांवों में रहती है और ये गांव इतने सुंदर हैं कि लोग शहरों को भूल जाएं। ऐसे ही खूबसूरत गांवों में से एक है हिमाचल का काजा गांव। यह गांव न सिर्फ खूबसूरत है बल्कि इसको दुनिया के सबसे ऊंचे गांव का दर्जा मिला हुआ है।
PunjabKesari

प्रदेश की राजधानी शिमला से तकरीबन 430 किलोमीटर दूर स्थित किब्बर गांव में कई बौद्ध मठ हैं।
PunjabKesari

लाहौल-स्पीति वैली में स्थित काजा हिमाचल प्रदेश का एक शानदार पर्यटन गंतव्य है, जो अपने शानदार पहाड़ी दृश्यों, बौद्ध मठों और प्राचीन गांवों के लिए जाना जाता है।
PunjabKesari

काजा के लदारचा मेले का अपना ही अलग महत्व है। लाहौल-स्पीति के तीन दिवसीय लदारचा मेले में हिमाचली संस्कृति की झलक देखने को मिली। जिसमें कौमिक के सांस्कृतिक दल की प्रस्तुति दी। आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे स्थानीय धुनों पर महिलाओं के ट्राइबल डांस ने दर्शकों का दिल जीता।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News