सीएम जयराम ने की घोषणा, पैंशनर्ज को 65, 70 व 75 वर्ष पर मिलेगा संशोधित पैंशन का लाभ

punjabkesari.in Wednesday, Aug 31, 2022 - 10:08 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): हिमाचल प्रदेश में पैंशनभोगियों को 65, 70 और 75 वर्ष के उपरान्त दिया जाने वाला पैंशन भत्ता अब संशोधित पैंशन पर मिलेगा। इससे पैंशनभोगियों को वार्षिक 130 करोड़ रुपए के वित्तीय लाभ मिलेंगे। इसी तरह पैंशनभोगियों को शीघ्र पहचान पत्र जारी करने और मेडिकल बिलों का भुगतान करने के लिए 25 करोड़ रुपए तत्काल जारी करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह घोषणा राज्य के पैंशनभोगियों की संयुक्त सलाहकार समिति (जेसीसी) बैठक की अध्यक्षता करते हुए की। उन्होंने कहा कि वर्ष, 2016 से पहले के पैंशनभोगियों की पैंशन/पारिवारिक पैंशन 1 जनवरी, 2016 से नोशनल संशोधित वेतन मैट्रिक्स के 50 फीसदी और 30 फीसदी की दर पर संशोधित होगी। इस संबंध में वित्त विभाग शीघ्र ही आदेश जारी करेगा। राज्य में सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में 240640 कर्मचारी और 190000 पैंशनभोगी हैं और उनका पूरा भुगतान समय पर किया जा रहा है। पैंशनभोगियों की पैंशन, पारिवारिक पैंशन और अन्य सेवानिवृत्ति लाभों को प्रथम जनवरी, 2016 से संशोधित किया गया है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि न्यूनतम पैंशन और पारिवारिक पैंशन 1 जनवरी, 2016 से 3500 रुपए से बढ़ाकर 9000 रुपए प्रतिमाह की गई है। इसके अलावा ग्रैच्युटी की अधिकतम सीमा को वर्तमान 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दिया गया है और 8 फीसदी और 4 फीसदी की दर से अंतरिम राहत प्रथम जनवरी, 2016 और प्रथम जुलाई, 2018 से प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि वेतनमान में संशोधन के बाद 1 जनवरी, 2016 से पैंशनभोगियों की महंगाई राहत को प्रथम जुलाई, 2021 से 17 फीसदी से बढ़ाकर 31 फीसदी कर दिया गया है। हिमाचल कर्मचारी एवं पैंशनभोगी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना, वित्त सचिव डाॅ. अक्षय सूद ने राज्य के कर्मचारियों और पैंशनभोगियों को प्रदान किए जा रहे विभिन्न लाभों पर विस्तृत जानकारी दी। मुख्य सचिव आरडी धीमान सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News