डाॅक्टरों की पैन डाऊन स्ट्राइक दूसरे दिन भी जारी, मरीजों को हो रही परेशानी

punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2023 - 10:15 PM (IST)

शिमला (जस्टा/ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के सभी जिलाें में स्थित मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में दूसरे दिन भी डाॅक्टरों की पैन डाऊन स्ट्राइक जारी रही, जिसके चलते मरीजों व तीमारदारों को परेशानी उठानी पड़ रही है। शिमला के तीनों अस्पतालों में डाॅक्टरों की पैन डाऊन स्ट्राइक के चलते जहां ओपीडी में मरीजों को परेशानी हुई, वहीं अल्ट्रासाऊंड करवाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 11 बजे तक अल्ट्रासाऊंड नहीं हुए। मरीजों का कहना था कि सुबह के समय वे खाली पेट अल्ट्रासाऊंड करवाने आए थे लेकिन उनके अल्ट्रासाऊंड नहीं हुए। सबसे ज्यादा दिक्कतें आईजीएमसी में हो रही हैं। यहां पर मरीजों की रोजाना 2500 से 3500 के बीच ओपीडी है। ऐसे में यहां पर ज्यादा भीड़ होने के चलते मरीजों का उपचार नहीं हो पा रहा है। डेढ़ घंटा सुबह के समय डाॅक्टर पैन डाऊन स्ट्राइक पर रहते हैं और जब वापस ओ.पी.डी. में लौटते हैं तो मरीजों की लाइनें लग जाती हैं। 

हैरानी की बात है कि सरकार द्वारा डाक्टरों के प्रति कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है। वहीं डाॅक्टर भी विरोध करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इसका खमियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। डाक्टरों ने सरकार को दो टूक शब्दों में कहा है कि या तो एनपीए बहाल करो वरना आंदोलन तेज होगा। अगर डाॅक्टरों का आंदोलन तेज हुआ तो मरीजों को इससे भी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। मरीजों का भी यह मानना है कि सरकार को भी शीघ्र ही डाॅक्टरों के प्रति निर्णय लेना चाहिए ताकि मरीजों को अस्पतालों में उपचार के लिए दर-दर कर ठोकरें न खानी पड़ें। 

वहीं कांगड़ा जिले में स्थित डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में पैन डाऊन स्ट्राइक कर रहे डाॅक्टरों ने सरकार के निर्णय का विरोध करते हुए काॅलेज परिसर में रोष प्रकट किया। टांडा अस्पताल के टैमकोट के अध्यक्ष डाॅ. मुकल भटनागर, एचएमओए के उपाध्यक्ष डाॅ. मोनिका, आरडीए अध्यक्ष डाॅ. पंकज चौहान, एससीए अध्यक्ष डाॅ. आरुल सूद ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय की अधिसूचना को वापस नहीं लिया जाता तब तक वे अपनी यह हड़ताल इसी तरह जारी रखेंगे।  

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News