Mandi: तय समय अवधि तक बिजली बिल भर दें नहीं तो काट दिए जाएंगे कनैक्शन
punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 01:34 PM (IST)

मंडी/डैहर, (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड के सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल संख्या-1 नरेश ठाकुर ने सभी उपभोक्ताओं से बिजली बिल समय पर अदा करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि लंबित बिजली बिलों का भुगतान 20 मार्च तक कर दें अन्यथा बिजली कनैक्शन बिना किसी सूचना के काट दिए जाएंगे।
नरेश ठाकुर ने बताया कि ऐसे लगभग 417 उपभोक्ताओं को विद्युत उपमंडल द्वारा नोटिस भी भेजे गए हैं। कनैक्शन दोबारा जोड़ने के लिए उपभोक्ताओं को 250 रुपए प्रति कनैक्शन अतिरिक्त अदा करने पड़ेंगे।
उधर, विद्युत उपमंडल सलापड़ के सहायक अभियंता ई. मनीष राव ने भी जनता से लंबित बिजली बिलों का भुगतान जल्द से जल्द करने के लिए कहा है। इसके साथ ही आगाह किया है कि यदि 31 मार्च से पहले बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया तो उनके कनैक्शन अस्थायी तौर पर काट दिए जाएंगे।