Mandi: 19 को होगी वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टैस्ट

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 01:54 PM (IST)

पधर, (किरण): वाहन पंजीयन व अनुज्ञप्ति अधिकारी पधर सुरजीत सिंह ने बताया कि उपमंडल पधर में 19 फरवरी को वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टैस्ट की तिथि निर्धारित की है। ड्राइविंग टैस्ट और वाहन की पासिंग हरड़गलू मैदान में किए जाएंगे। इसके लिए स्लॉट खोल दिए गए हैं।

वाहनों की पासिंग हेतु संपूर्ण औपचारिकताएं जैसे फीस और टैक्स की ऑनलाइन रिसिप्ट ही मान्य होगी। साथ ही यह भी अवगत करवाया है कि सभी संबंधित निर्धारित तिथि को वांछित दस्तावेजों सहित 10.00 बजे प्रातः निश्चित स्थान पर पहुंच जाएं। बिना स्लॉट बुकिंग के किसी का भी ड्राइविंग टैस्ट नहीं लिया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News