Hamirpur: बड़सर में वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टैस्ट 15 को होगा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 05:32 PM (IST)

बड़सर, (सुभाष): बड़सर उपमंडल में वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टैस्ट 15 नवम्बर को बणी के समोह मैदान में होंगे। वाहन पंजीकरण अधिकारी एवं एस.डी.एम. राजेन्द्र गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि जो भी वाहन मालिक अपने वाहनों की पासिंग करवाना चाहते हैं या फिर कोई ड्राइविंग टैस्ट में भाग लेना चाहते हैं वे निर्धारित तिथि से पहले एम.वी.आई. एक्ट के अनुसार वांछित दस्तावेज पूर्ण करवा कर इस प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। 

बड़सर में वाहन पासिंग और ड्राइविंग टैस्ट की अलग-अलग तिथि निर्धारित करने की मांग

बड़सर उपमंडल के वाहन मालिकों और ड्राइविंग टैस्ट देने वाले युवाओं ने जिला प्रशासन और वाहन पंजीकरण अधिकारी बड़सर से आग्रह किया है कि इतने बड़े क्षेत्र के लिए वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टैस्ट एक ही दिन रखने से लोगों को सुबह 10 बजे से देर शाम तक लम्बी-लम्बी लाइनों में लग कर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है जिसके चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

लोगों ने मांग की है कि बड़सर उपमंडल में एक दिन वाहनों की पासिंग और एक दिन ड्राइविंग टैस्ट के लिए निर्धारित किए जाएं ताकि वाहन चालकों को परेशानी न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News