Kullu: कुल्लू-मनाली हाईवे पर राहगीर काे कुचल कर कार चालक फरार, तलाश में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 07:14 PM (IST)

कुल्लू: कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कटराईं के पास एक तेज रफ्तार कार ने एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान नेपाल निवासी मन बहादुर के रूप में हुई है। घटना के बाद आरोपी चालक कार सहित मौके से फरार हो गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब मन बहादुर सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान कुल्लू की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मन बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को पतलीकूहल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक घटना को अंजाम देने के बाद कार को मनाली की तरफ भगा ले गया।

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि कार और चालक की पहचान की जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News