परवाणु कैंटर यूनियन विवाद, सीएम ने ओक ओवर में बुलाई बैठक

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 12:42 PM (IST)

सोलन(नरेश) : परवाणु में कैंटर यूनियन के कब्जे को लेकर चल रहा विवाद अब हिंसक हो गया है, जिसके कारण परवाणु में तनाव पैदा हो गया है। बताया जा रहा है कि इस विवाद के चलते जयराम ठाकुर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉक्टर राजीव सैजल, डीसी सोलन विनोद कुमार व एसपी सोलन मधुसूदन शर्मा को वीरवार को अपने सरकारी निवास ओक ओवर में तलब किया। डीसी व एसपी सोलन ने इस मामले की मुख्यमंत्री को रिपोर्ट दी। बुधवार को दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष में 7 लोग घायल हो गए थे। ट्रांसपोर्ट को आपरेटिव सोसायटी ने कैंटर यूनियन पर कब्जा कर लिया है और बाबा गुट इसका विरोध कर रहा है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने इस मामले में प्रशासन को सख्त करवाई के निर्देश दिए है। प्रशासन की और से अभी तक कि गई करवाई से मुख्यमंत्री खुश नजर नही आए। इसके बाद डीसी व एसपी गृह सचिव से भी मिले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News