Shimla: जन आक्रोश रैली के विरोध में बच्चों के अभिभावकों ने DSP रामपुर को सौंपा ज्ञापन, जांच की उठाई मांग

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 07:03 PM (IST)

रामपुर बुशहर (संतोष): शिमला जिला के उपमंडल रामपुर में एक निजी स्कूल में बीते दिन हुई जन आक्रोश रैली के विरोध में बच्चों के अभिभावकों ने शनिवार को पुलिस उपमंडल अधिकारी रामपुर से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इसमें मांग की गई है कि इस स्कूल में बोर्ड की परीक्षाएं चलने के दौरान कुछ लोगों ने स्कूल गेट के सामने स्कूल अध्यापक के साथ मारपीट की घटना को लेकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। 

पत्र में लिखा है कि बोर्ड की परीक्षा एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है जो छात्रों के भविष्य को आकार देता है। इस दौरान छात्रों को शांत और सुरक्षित वातावरण में परीक्षा देने की आवश्यकता होती है परंतु कुछ संगठनों एवं प्रदर्शनकारियों, जिनके बच्चे इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण नहीं कर रहे है, उन्होंने भी प्रदर्शन के दौरान जोर-जोर से चिल्लाकर व सीटियां बजाकर स्कूल के माहौल को खराब किया। इससे परीक्षा भवन में बैठे विद्यार्थी अपना पेपर पूरा नहीं कर पाए और हमारे बच्चे विद्यालय जाने से भी डर रहे हैं। 

पत्र में कहा गया है कि जिन्होंने यहां पर कानून का उल्लंघन किया है, उनके प्रति उचित कार्रवाई अमल में लाई जाए। इस मौके पर डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि इस बारे उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों हुई स्कूल में अध्यापक के साथ हुई मारपीट का मामला भी दर्ज कर दिया गया है, जिस पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News