भव्य आरती के साथ हुआ पांवटा शरद मोहत्सव का आगाज, पहाड़ी-पंजाबी कलाकारों ने मचाई धूम(Video)

punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2019 - 03:29 PM (IST)

पांवटा (प्रेम वर्मा) : पांवटा साहिब में मां यमुना की भव्य आरती के पूजन के साथ राज्यस्तरीय यमुना शरद मोहत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या का आगाज किया गया। इस मोहत्सव में हिमाचली लोक गायक विकी रिजटा एंव ठाकुर दास राठी, हिंदी गायिका संजना भोळा ने ऐसा समा बांधा कि दर्शक झूमने को मजबूर हो गए।
PunjabKesari

सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अथिति के रूप में मण्डलायुक्त, शिमला राजीव शर्मा व विशिष्ट उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी ,एडीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा, ने दीप जला कर महोत्सव का शुभारंभ किया। इसके बाद एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा द्वारा मुख्यातिथि मण्डलायुक्त, शिमला ,राजेंद्र शर्मा ओर विशिष्ट अथिति उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी ,एडीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा, को शॉल ओर टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया।
PunjabKesari

वहीं संध्या के मुख्य कलाकार विकी रिजटा ने मां तुम कितनी अच्छी हो, वो लाल दे,सेव रा दाना, डुंगे नालुए, रोडू जाना मेरी आमीये, हिंदी गायिका संजना भोळा, मेरी कमली , हर किसी को प्यार नही मिलता, जदो में नाचदी, आंख मस्ती, मैं डर दी रब रब, गाकर लोगों का मन मोह लिया।
PunjabKesari

इस सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आर्कषण ‘आवाज पंजाब दी’ शो के विजेता कांगड़ा निवासी गायक कुमार साहिल रहे। जिन्होंने हिंदी, पहाड़ी व पंजाबी गानों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस मौके पर कुमार साहिल ने नए गीतों के साथ पुराने गीतों का ऐसा समां बांधा कि सभी दर्शक थिरकने पर मज़बूर हो उठे।
PunjabKesari

उधर हिमाचली पहाड़ी कलाकार ठाकुर दास राठी ने भी शुनया मेरिया बापुआ,हाव बेटी,मेरा क्या कसूर, ओ बांकी चन्द्रा, अमे आये प्रॉमिला तेरे पौने, शालू रे क्वाटरे, नीरू चली घुमदी आदि गाने गाकर लोगों को झुमने पर मजबूर कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News